चंदौली: जिसे पुलिस समझ रही थी प्रेमी युगल वो निकले अफीम के तस्कर, ऐसे हुआ पर्दाफाश

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने एक ऐसे युगल को पकड़ा है, जो अफीम की तस्करी में लिप्त था. पुलिस ने इस युगल के पास से 2 किलो अफीम बरामद की है, जिसकी कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये बताई जा रही है. युवक-युवती झारखंड के रहने वाले हैं और झारखंड से ही अफीम की खेप को लेकर नई दिल्ली जा रहे थे. मगर बीच रास्ते में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी की गिरफ्त में आ गए. झारखंड से चलने के बाद दोनों युवक-युवती दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन बदलने के लिए उतरे थे. पुलिस ने इस युगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, सोमवार की रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास जीआरपी और आरपीएफ के जवान दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. तभी उनकी निगाह प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर मौजूद युवक-युवती पर पड़ी. पुलिस को गश्त करता देख यह दोनों युवक युवती घबरा गए और खिसकने लगे. इनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर पहले तो पुलिस को संदेह हुआ कि दोनों घर से भागे हुए युवक-युवती तो नहीं है. इसी संदेह के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने युवक-युवती से पूछताछ शुरू कर दी.

पूछताछ के दौरान भी इन दोनों ने पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद जब पुलिस के जवानों ने इन दोनों के बैग की तलाशी ली, तो वे हैरान रह गए. इनके पास बैग में उच्च क्वॉलिटी की अफीम रखी हुई थी. जीआरपी के जवान इन दोनों को पकड़कर थाने ले आए और जब पूछताछ की तो पता चला कि यह दोनों आपस में दोस्त हैं और अफीम की इस खेप को लेकर के नई दिल्ली जा रहे थे, जहां पर उनको किसी व्यक्ति को डिलीवरी देनी थी.

अफीम की खेती को लेकर दोनों युवक-युवती गया से किसी ट्रेन में सवार हुए थे और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर उतरकर नई दिल्ली के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ना चाहते थे. मगर इसी दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की गिरफ्त में आ गए. गिरफ्तार युवक रांची का रहने वाला है जबकि युवती झारखंड के चतरा के रहने वाली है. दोनों काफी दिनों से आपस में दोस्त हैं. पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि इससे पहले इन दोनों ने और कहां-कहां इस तरह की तस्करी की है या अन्य किसी तरह का अपराध किया है.

जीआरपी के अनुसार, इन दोनों के पास से 2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये है. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने इस बरामदगी की बाबत नारकोटिक्स ब्यूरो को भी सूचना दे दी है. साथ ही साथ जीआरपी अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि इस पूरे गैंग का सरगना कौन है और नई दिल्ली में इस अफीम की खेप को किस को डिलीवर करना था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया, “सोमवार रात को जीआरपी और आरपीएफ की जॉइंट चेकिंग चल रही थी. इस दौरान एक लड़का और लड़की संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिए. उनको रोका गया और पूछताछ और चेकिंग की गई तो उनके पास से अफीम मिला. इनको थाने लाया गया और मुकदमा पंजीकृत किया गया. दोनों झारखंड के रहने वाले हैं और झारखंड से नई दिल्ली जा रहे थे वहां पर माल पहुंचाना था. अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ₹1100000 के करीब है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT