नोएडा: 56 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव रसोईघर से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गौतमबुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 56 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव उसके मकान के रसोईघर में मिला. मामले में महिला के…
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर के दनकौर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 56 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव उसके मकान के रसोईघर में मिला. मामले में महिला के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
दनकौर के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा दनकौर की निवासी वीरम वती (56) का झुलसा हुआ शव शुक्रवार सुबह उनके मकान के रसोईघर में मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बेटे विपिन ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला के दो नाबालिग पोते घर पर ही मौजूद थे, पुलिस उनसे भी बातचीत कर रही है.
सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसा या हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, मामले में मृतका के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है.
नोएडा: पुलिस ने एक किशोरी को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT