नोए़डा: सोसाइटी में घुसकर नहाती महिलाओं का वीडियो बनाता था नाबालिग, जानें कैसे पकड़ा गया

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जो एक सोसाइटी में घुसकर कथित तौर पर नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था. नाबालिग की हरकतें सीसीटीवी कैंमरे में कैद हो गई थीं.

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी का है, जहां बीते 20 अप्रैल को एक शातिर नाबालिग सिक्योरिटी के बीच से बड़े आराम से सोसाइटी के अंदर घुस जाता है और फिर एक अपार्टमेंट में पहुंचकर एक खिड़की से वीडियो बनाने की कोशिश करता है.

आरोपी की हरकतें अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं, जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मामले में बिसरख पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक 14 साल का है जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह सिर्फ सोसाइटी का वीडियो बनाने गया था.

हालांकि, पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसी के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भदोहीः विधायक की हत्या का बना रहे थे प्लान? वीडियो वायरल हुआ तो तलाश में जुटी पुलिस

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT