गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ा ऐक्शन, 6 पुलिसवाले सस्पेंड, बयान भी हुए दर्ज
Sanjeev Jeeva news: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर लखनऊ में बड़ा ऐक्शन सामने आया है. गृह विभाग ने अदालत परिसर में हुए शूटआउट के…
ADVERTISEMENT
Sanjeev Jeeva news: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर लखनऊ में बड़ा ऐक्शन सामने आया है. गृह विभाग ने अदालत परिसर में हुए शूटआउट के बाद 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है. शूटआउट के वक्त गेट पर ड्यूटी कर रहे 6 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. प्राथमिक तौर पर यह कार्रवाई इसलिए की गई कि आखिर जीवा को गोली मारने वाला विजय यादव कोर्ट परिसर में हथियार लेकर घुसा कैसे.
आपको बता दें कि बुधवार को लखनऊ के एक कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली चलाने वाले शख्स का नाम विजय यादव है, जो जौनपुर का रहने वाला है. अतीक अहमद और अशरफ के बाद पुलिस अभिरक्षा में हुए इस हत्याकांड ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़ा किया है.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी पर फिलहाल रहेगा अस्पताल में
इस बीच प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. गुरुवार को एसआईटी ने उन पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज, जो वारदात के चश्मदीद हैं. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के दफ्तर में ये बयान दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बीच कोर्ट में शूटआउट करने वाले शूटर विजय यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. CJM ने केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर आरोपी का बयान दर्ज किया. हालांकि आरोपी जब तक ठीक नहीं हो जाता तब तक अस्पताल में रहेगा.
संजीव जीवा पश्चिम यूपी का खूंखार गैंगस्टर था. जीवा, बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी था और उसका शार्प शूटर भी था. मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा पर फर्रुखाबाद के तत्कालीन विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है.
ADVERTISEMENT
संजीव जीवा शूटआउट में एक बच्ची को भी लगी थी गोली, इसकी कहानी यहां नीचे देखिए
लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट में घायल हुई बच्ची से मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे। इस शूटआउट में बच्ची समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। सीएम ने अथाह दर्द से गुजर रही इस बच्ची का हालचाल जाना और उसे दुलारते हुए चॉकलेट भी दिया। #UttarPradesh #LucknowCourtFiring… pic.twitter.com/kIWvT6BFgv
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 8, 2023
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT