मुरादाबाद में ठेला लगाता था दानिश, जिस चाकू से खीरा काटता उसी से काट देता था गला, यूं पकड़ा गया

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: मुरादाबाद से जुर्म की खौफनाक वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. यहां पुलिस ने दानिश नाम के युवक को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल ये गिरोह नई उम्र के ई-रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाता था और उनका कत्ल करके उनकी ई-रिक्शा लूट कर फरार हो जाता था.

ई-रिक्शा के लालच में इन्होंने कई हत्याओं को अंजाम दिया. आरोपी दानिश, खीरा और ककड़ी बेचने का काम करता था. वह जिस चाकू से ककड़ी और खीरा काटता था, उसी से ही वह ई-रिक्शा चालकों की हत्याओं को अंजाम देता था. अभी तक इस गिरोह ने 2 लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया था. तीसरे का भी इन्होंने गला काट कर उसे कुएं में फेंक दिया था. मगर पुलिस ने उसे बचा लिया था. तभी पुलिस को इस मामले में अहम सुराग लगे और पुलिस ने मामला का खुलासा कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दानिश के साथ सलाउद्दीन और खूब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों को जेल भेज दिया है.

कहां और कैसे की थी हत्याएं

खीरा और ककड़ी बेचने वाले दानिश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है. इसी नशे की लत को पूरी करने के लिए वह नए ई रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाता था. वह ई-रिक्शा की बैटरी निकाल कर उसे बेच देता था, जिससे वह पैसे कमाता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कैसे सुलझी गुत्थी

दरअसल पिछले कुछ दिनों से मुरादाबाद क्षेत्र में जंगल में अज्ञात शव मिल रहे थे. मुरादाबाद पुलिस इन शवों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही थी. मगर पुलिस के हाथ खाली थे. तभी पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा. दरअसल  7 सितंबर 2023 को मुरादाबाद की मुंडा पांडे थाना पुलिस को उसे वक्त कामयाबी मिली, जब ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी की जंगल में एक कुएं में किसी व्यक्ति के दर्द से करहाने की आवाज आ रही है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में जाकर देखा तो खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा हुआ था.

पुलिस ने उसे फौरन कुएं से निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस को उसी दौरान शक हो गया था कि ये मामला उन्हें कहीं ना कहीं जंगल में मिल रहे शवों की गुत्थी को सुलझाने में मदद करेगा. थोड़े दिनों बाद उस शख्स की हालत ठीक हुई और पुलिस ने उससे पूछताछ की. जब जाकर पुलिस को कई अहम बाते पता चली.

ADVERTISEMENT

दानिश ने करवाई थी ई-रिक्शा बुक और फिर…

घायल शख्स ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है. उसे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ठेले पर खीरा-ककड़ी बेचने वाले दानिश ने खेत में से खीरे भरकर लाने के लिए बुक किया था. दानिश उसे बहाने से मुंडा पांडे के पास जंगल में ले गया और फिर अचानक उसके साथी वहां आ गए. उसने उसे चाकू से गोद दिया और उसे अधमरा कुएं में डाल दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया.

ADVERTISEMENT

इसके बाद पुलिस ने घायल नमन गुप्ता की ई-रिक्शा को खोजने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के हत्थे दो आरोपी सलाउद्दीन और खूब सिंह चढ़ गए. यहां से पुलिस को दानिश के बारे में कई जानकारी पता चली. इसके बाद पुलिस ने दानिश को पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने लगी. इस दौरान सख्त पूछताछ करने पर दानिश ने सारा जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया, “तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीसरी घटना को अंजाम देने के बाद भी शख्स बच गया था. इससे पहले भी 2 घटनाएं इसमें हुई थी. आरोपी नई उम्र के रिक्शा चालकों को टारगेट करते थे. दानिश का नाम इस केस में सामने आ रहा था. पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी पकड़ लिया था. दानिश खीरा बेचने का काम करता था और जिस चाकू से वह खीरा काटता था, उसी चाकू से वह हत्याएं भी करता था. पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है. दानिश का भाई भी इस मामले में शामिल है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT