मेरठ: शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता था बेटा, विरोध करने पर दोस्तों के साथ मिलकर मां को ही मार डाला
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पिछले दिनों एक महिला की हत्या कर दी गई थी. सर्विलांस एसओजी और थाना किठौर पुलिस ने राजबाला नाम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पिछले दिनों एक महिला की हत्या कर दी गई थी. सर्विलांस एसओजी और थाना किठौर पुलिस ने राजबाला नाम की महिला हत्याकांड में खुलासा करते हुए मृतक महिला के बेटे और उसके 2 साथी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का बेटा एक शादीशुदा महिला, जो दूसरे समुदाय की थी उससे शादी करना चाहता था. लेकिन मृतक महिला राजबाला उसका विरोध करती थी, जिसको लेकर मृतक राजबाला के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी ही मां को ही मार डाला.
दरअसल, 10 अप्रैल को थाना क्षेत्र किठौर के कस्बा किठौर निवासी महिला राजबाला पत्नी कृष्ण बल्देव पर अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया था. इलाज के दौरान राजबाला की मौत हो गई थी. मामले में थाना किठौर में मुकदमा दर्ज किया गया था.
घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई थीं, जिनमें सर्विलांस सेल, एसओजी और थाना पुलिस थी. पुलिस ने इस मामले में 26 अप्रैल को राशिद , आमिर और मृतक महिला राजबाला के बेटे सचित को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सचित ने बताया कि उसका दूसरे समुदाय की शादीशुदा युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका उसकी मां मृतका राजबाला द्वारा विरोध किया जाता था. इस बात को लेकर मां और बेटे में आए दिन झगड़ा होता रहता था. साथ ही मां राजबाला अनावश्यक तौर पर दुकान के संचालन में भी हस्तछेप किया करती थी, जो मृतका के पुत्र सचित को अच्छी नहीं लगती थी. जिसके चलते सचित ने अपने दोस्त आमिर और राशिद को 2 लाख रुपये देकर योजना के तहत अपनी मां राजबाला पर हमला कराकर हत्या करा दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया,
“पहले आमिर और राशिद को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद मृतक के बेटे सचित को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक अलग समुदाय की शादीशुदा महिला से संबंध था, जिसको लेकर उसकी मां लगातार उसका विरोध करती थी. घर में आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता था, जिससे परेशान होकर अपने दोनों दोस्तों को उसने मां की हत्या और हमला करने की बात कही. सचित के दोनों दोस्तों ने उसकी मां पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.”
ADVERTISEMENT