मंगेश यादव का एनकाउंटर और बाइक की पहेली! ये नसीम कौन जिसकी चोरी हुई मोटरसाइकिल ने फंसाया पेच?
Mangesh Yadav Encounter Update: उत्तर प्रदेश में हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर घमासान जारी है. इस कहानी में एक नसीम नाम के शख्स की भी एंट्री हुई है, जिसकी बाइक चोरी की वारदात ने लूट और एनकाउंटर की कहानी को और उलझा दिया है. खबर में आगे तफ्सील से पूरा मामला जानिए.
ADVERTISEMENT

Mangesh Yadav Encounter Update: उत्तर प्रदेश में हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर घमासान जारी है. इस एनकाउंटर के बाद से ही यूपी STF सवालों के घेरे में आ गई है. इस बीच एनकाउंटर मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. बता दें कि एनकाउंटर वाले दिन जो बाइक मंगेश यादव के पास थी, अब उसी को लेकर विवाद है. सवाल यह है कि जिस मोटरसाइकिल पर मंगेश यादव भाग रहा था और भागते हुए उसका एनकाउंटर हुआ, वो किसकी है? लूट के वक्त लुटेरे शोरूम पर दो बाइक से पहुंचे थे, वो दोनों किनकी हैं? यूपी Tak ने एनकाउंटर स्थल पर बरामद बाइक और शो रूम के सामने दिख रहीं मोटरसाइकिलों को लेकर तफ्तीश की. इसकी चौंकाऊ कहानी सामने आई. इस कहानी में एक नसीम नाम के शख्स की भी एंट्री हुई है, जिसकी बाइक चोरी की वारदात ने लूट और एनकाउंटर की कहानी को और उलझा दिया है. नसीम के मुताबिक, पुलिस ने उससे कहा है कि उसकी चोरी हुई बाइक का इस्तेमाल सुलतानपुर लूट कांड में हुआ है. पर मामला इससे भी ज्यादा पेचीदा है. खबर में आगे तफ्सील से पूरा मामला जानिए.









