लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी बलिया के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष से 10 करोड़ की फिरौती! चिट्ठी में ये लिखा
Ballia News: बलिया जिले के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि एक पत्र के जरिये उनसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है.
ADVERTISEMENT

Ballia News: बलिया जिले के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि एक पत्र के जरिये उनसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. पुलिस के अनुसार, डाक के जरिए पूर्व अध्यक्ष को एक पत्र मिला है, जिसमें स्वयं को विश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए गुप्ता से दस करोड़ रुपये देने को कहा गया है. रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि गुप्ता की तहरीर मिली है तथा इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.









