कानपुर पुलिस ही बन गई किडनैपर! नाबालिग का अपहरण कर मांगी फिरौती…दारोगा सहित 4 पर FIR

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News
social share
google news

Kanpur News : कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसे पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, कानपुर पुलिस में तैनात एक दरोगा समेत चार पुलिस वालों ने एक नाबालिक लड़के को घर से उठा लिया और फिर उसको छोड़ने की एवज में परिवार वालों से 50 हजार रुपयों की डिमांड कर दी. वहीं पैसे नहीं मिले तो नाबालिग लड़के को ही झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया. पीड़ित की मां पुलिस वालों की शिकायत लेकर उच्च अधिकारियों के चक्कर लगाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 

आखिरकार हार कर उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा इसके बाद कोर्ट के आदेश पर चकेरी थाने में तैनात दरोगा व सिपाही समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण, रंगदारी मांगने व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई. 

 नाबालिग का अपहरण कर मांगी फिरौती

पीड़ित महिला ने नाबालिग बेटे को घर से अपहरण कर ले जाने, झूठे आरोप में फंसाने के साथ प्रताड़ित करने और वसूली का आरोप लगाते हुए थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.  बता दें कि कानपुर के चकेरी के काजीखेड़ा की रहने वाली सोनी ने बताया कि, 'आठ साल पहले पति की मौत के बाद से वह नाबालिग बेटे के साथ रहती हैं. सोनी ने बताया कि 14 मई को चकेरी थाने के चार पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आए और उसके नाबालिग बेटे का घर के बाहर से अपहरण कर लिया. जब वह बेटे को छुड़ाने के लिए वह थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने 50 हजार रुपये की मांग की. बेटे को बचाने के लिए 15 मई को जिला प्रोबेशन अधिकारी से लेकर 1098 पर संपर्क किया.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महिला ने बताया कि उसने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भी शिकायत पत्र दिया. पुलिस कमिश्नर ने जांच का आश्वासन दिया लेकिन शिकायत से नाराज पुलिसकर्मियों ने बेटे को झूठे मामले में फंसा कर शस्त्र अधिनियम की धारा में एफआईआर दर्ज कर दी. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. इसपर पीड़ित महिला ने सीजेएम सूरज मिश्रा की कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी.

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार का कहना है कि, 'जिस महिला ने आरोप लगाए हैं उसका आपराधिक इतिहास है.बीते दिनों गांजा तस्करों पर कार्रवाई के क्रम में यह कार्रवाई की गई थी, इसके बाद महिला ने दबाव बनाने के लिए कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज कराया. कोर्ट के आदेश पर दरोगा पंकज कुमार मिश्रा, सिपाही गौरव यादव और दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण, रंगदारी, गालीगलौज, मारपीट व धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.'

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT