जिम ट्रेनर ने DM कंपाउंड में जहां दफनाया शव वहां CCTV खराब...एकता मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा
Kanpur Ekta Murder Case : कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या और फिर उसके शव को डीएम कंपाउंड परिसर के पास दफनाने का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है.
ADVERTISEMENT

Kanpur Ekta Murder Case : कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या और फिर उसके शव को डीएम कंपाउंड परिसर के पास दफनाने का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. इस हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे भी हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले में एकता के पति कारोबारी राहुल गुप्ता, लगातार डीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि बिना किसी अधिकारिक व्यक्ति की मिलीभगत के लाश को दफनाना संभव नहीं था.









