पुलिस पिटाई से मौत? पति के शव के पास खड़ी मीनाक्षी ने हाथ जोड़ कहा- इतना नहीं झेल पाऊंगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर के कारोबारी युवक मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के बाद अब उनकी पत्नी की मार्मिक अपीलें सामने आ रही हैं. मृत युवक की पत्नी मीनाक्षी ने अपने पति के शव के पास खड़े होकर लोगों से मदद की अपील की है. सोशल मीडिया पर मीनाक्षी की अपील वाले वीडियो काफी शेयर किए जा रहे हैं.

इस वीडियो में मीनाक्षी अपने पति की डेड बॉडी के पास खड़ी होकर उपस्थित लोगों के सामने हाथ जोड़ अपनी बात रखती दिख रही हैं. मीनाक्षी कह रही हैं, ‘आप लोग मेरा सहयोग करिए. बात अधिकारियों तक पहुंचाइए ताकि न्याय प्रक्रिया जल्दी हो. आपको भी पता है केस में कितना टाइम लगता है. मैं इतना नहीं झेल पाऊंगी कि इतना लंबा खींचू. ये साफ मर्डर है, पुलिसवालों ने किया है.’

आपको बता दें कि कानपुर के मनीष गुप्ता गोरखपुर के एक होटल में दोस्तों संग ठहरे थे. गोरखपुर पुलिस पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने मनीष संग मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई. मीनाक्षी पति की डेड बॉडी लाने गोरखपुर पहुंची थीं और वहां उन्होंने 3 पुलिसवालों पर नामजद और 3 अज्ञात पुलिसवालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था.

गोरखपुर में भी मीनाक्षी ने लोगों से न्याय दिलाने में मदद की अपील की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं. इसमें मीनाक्षी हाथ जोड़कर कहती दिख रही हैं कि ‘आप सब से मेरी विनती है. इस होटल में ही मेरे पति का खून हुआ है. पुलिसवाले ने किया है. प्लीज न्याय दिला दीजिए. होटल वालों ने सब खून साफ करवा दिया प्लीज मदद करिए मेरे पति को न्याय दिलाइए.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT