कानपुर: बैंक लॉकर से जेवर चोरी के मामले में शाखा प्रबंधक समेत 4 लोग गिरफ्तार

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराचीखाना शाखा में नौ लॉकर से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के जेवरात चोरी होने के मामले में शाखा प्रबंधक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने रविवार को बताया कि पकड़े गए लोगों के कब्जे से चोरी के 342 ग्राम आभूषण बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार को इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में बैंक शाखा प्रबंधक राम प्रसाद के अलावा चंद्रप्रकाश, करण राज और राकेश शामिल हैं. पुलिस सहायक शाखा प्रबंधक शुभम मालवीय को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक रामप्रसाद और सहायक प्रबंधक शुभम मालवीय ने अनधिकृत रूप से लॉकर को तोड़ा था और उनमें रखे आभूषण निकाल कर उन्हें कथित रूप से बेच दिया था.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सलमानताज जाफरताज पाटिल ने बताया कि अगर बैंक के किसी लॉकर का संचालन नहीं किया जा रहा है तो उसे खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के कुछ नियम हैं. ऐसे लॉकर को खोलने के लिए दो बैंक शाखा प्रबंधकों, एक कानूनी सलाहकार तथा दो स्वतंत्र गवाहों की पांच सदस्यीय समिति गठित की जाती है, लेकिन शाखा प्रबंधक ने इन नियमों की अनदेखी की.

उन्होंने बताया कि जब विशेष जांच टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू की और बैंक के रजिस्टर तथा अन्य दस्तावेज खंगाले तो उसमें अनियमितताएं पाई गई. जांच में मालूम हुआ कि ऐसे 29 लॉकर को अनधिकृत रूप से खोला गया जिनका संचालन नहीं हो रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पाटिल ने बताया कि जब पुलिस ने इस मामले में बैंक कर्मी चंद्रप्रकाश से पूछताछ की तो उसने शुरू में जांच टीम को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने गुनाह कुबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि चंद्र प्रकाश ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने बैंक के 29 लॉकर तोड़े थे जिनमें से करीब एक दर्जन में जेवरात रखे थे.

पाटिल के अनुसार, कम से कम नौ लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनके लॉकर में रखे करोड़ों रुपए के जेवरात चोरी हो गए हैं. यह मामला पिछले 14 मार्च को सामने आया था जब मंजू भट्टाचार्य नामक एक उपभोक्ता ने अपना लॉकर देखा था और उन्हें उसमें अपने जेवरात नहीं मिले थे.

मीडिया में यह खबर आने के बाद अन्य उपभोक्ता भी कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचे और उनमें से आठ अन्य को भी अपने लॉकर में आभूषण नहीं मिले.

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. चोरी किए गए आभूषणों की अनुमानित कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

कानपुर: लड़की ने दर्ज कराई छेड़खानी की शिकायत, ACP ने मनचले को 5 सेकंड में जड़े 5 थप्पड़

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT