कन्नौज: सरकारी अतिथि गृह में खून में लथपथ मिली लड़की, पुलिस को CCTV फुटेज में ये दिखा

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में सरकारी अतिथि गृह के परिसर में 12 वर्षीय लड़की खून में लथपथ पड़ी मिली है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि तिर्वा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय एक लड़की पिछले रविवार को गुल्लक खरीदने के लिए घर से निकली थी, मगर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि अतिथि गृह के चौकीदार ने रविवार रात लड़की को खून से लथपथ हालत में तड़पते देखा और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की का इलाज किया जा रहा है और उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. लिहाजा उससे बलात्कार की आशंका के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

सिंह ने बताया कि अतिथि गृह की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. एक फुटेज में लड़की एक युवक से बात करती दिख रही है. उस युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही बताया कहा जा सकता है कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ या नहीं. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कन्नौज: खून से लथपथ लड़की को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ा पुलिसकर्मी, Video वायरल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT