लखनऊ में अकील ने अखिल बन विवाहिता को जाल में फंसाया! फिर खिलाया गोमांस और की ये हैवानियत

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
social share
google news

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर विवाहित युवती का मोबाइल नंबर लिया और दोस्ती करके उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. मामला लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पर इंफ्रा ब्रीड नामक कंपनी में पीड़िता के साथ सोनू नाम का लड़का भी काम करता था. उसने पीड़िता का नंबर अकील अहमद को दिया. आरोप है कि फिर अकील अहमद ने युवती के मोबाइल नंबर पर अखिल यादव बनकर संपर्क किया. उसने युवती को बताया कि वह भी उसके साथ कंपनी में काम करता है. खबर में आगे जानिए फिर क्या-क्या हुआ?

अकील ने दस्तावेजों पर करवाए हस्ताक्षर

इसके बाद अकील और युवती की दोस्ती हो गई. खबर के अनुसार, युवती ने अपने पति को बताया था कि उसकी बातचीत अखिल यादव नामक लड़के से होती है. एक दिन अकील युवती को दूसरी जगह नौकरी दिलाने के नाम पर अपने दोस्त इंतजार अहमद और पिता खलील के साथ अन्य व्यक्ति को लेकर कैसरबाग पहुंचा, जहां युवती भी पहुंची. आरोप है कि यहां अकील की तरफ से आए वकील ने युवती से कागजों पर यह कहकर दस्तखत करा लिए कि यह नौकरी से संबंधित दस्तावेज हैं. युवती के कम पढ़े लिखे होने और वकील के कहने पर उसने दस्तखत कर दिए. 

 

 

अकील ने पीड़िता को गोमांस खिलाया?

हस्ताक्षर करने के बाद अकील और उसके पिता खलील लड़की को अपने साथ मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा अपने घर ले गए.  यहां पर बंधक बनाकर उसे रखा गया. आरोप है कि उसके साथ दोनों ने रेप किया और उनका साथ अकील की मां ने भी दिया. पीड़िता के अनुसार, बीते 17 जनवरी के बाद अकील के पिता खलील ने उसे हरिकंसगढ़ में एक किराए के कमरे में रख दिया. यहां अकील, उसके दोस्त इंतजार अहमद, पिता खलील और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. इसके एवेज में अकील अपने दोस्तों से पैसा लेता था. इतना ही नहीं अकील ने जबरदस्ती पीड़िता को कथित तौर पर गोमांस भी और रोजा रखने के लिए दबाव बनाया. 

पीड़िता भागकर पति के पास पहुंची

इन्हीं सबके बीच जब अकील अजमेर गया. तब किसी तरीके से पीड़िता वहां से निकलकर अपने पति के पास पहुंची. मगर यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. इधर जब अकील अजमेर से वापस आया तो उसने पीड़िता को फोन किया और धमकी देकर उसे वापस मोहनलालगंज बुलाया. डर के कारण पीड़िता मोहनलालगंज गई. फिर अकील उसे एक बाग में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ आप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाया और बुरी तरीके से मारा पीटा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पूरी घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पति को दी. पीड़िता के पति अंकुर ने बताया कि जब वे लोग थाने पर एफआईआर दर्ज करवाने गए, तो पुलिस ने उल्टा उन्हीं के ऊपर दबाव बनाया. पीड़िता के पति ने बताया कि उसको और उसकी पत्नी को पुलिस द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी गई. लगातार केस वापस लेने का दबाव बनाया गया. साथ ही साथ उसकी पत्नी को कॉल गर्ल कहकर पुलिस ने संबोधित किया. 

 

 

पीड़िता की तरफ से उसके वकील द्वारा जब मदद की गई, तब जाकर पुलिस ने एफआईआर लिखी. इतना ही नहीं पीड़िता के वकील ने बताया कि मामले में धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम के तहत धाराएं नहीं लगाई गईं. जबकि पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर में साफ बताया गया है कि उसे गोमांस खिलाया गया, उसे रोजा रखने के लिए दवाब बनाया जाता था. फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT