हाथरस में 33 साल की पिंकी शर्मा 17 साल के आशिक संग बना रही थी संबंध... फिर दोनों ने कर दिया ये बड़ा कांड
हाथरस जिले में 6 साल मासूम बच्ची की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने इस मामले में 33 साल की महिला पिंकी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके 17 साल के आशिक को निगरानी में रखा है.
ADVERTISEMENT

Hathras Crime News
Hathras Crime News: हाथरस से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है. यहां पिंकी शर्मा नामक एक महिला ने अपने 17 साल के आशिक संग मिलकर 6 साल की एक बच्ची की हत्या कर दी है. पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके आशिक को निगरानी में रखा है. पुलिस ने बताया है कि पिंकी अपने आशिक संग मिलकर यौन संबंध बना रही थी. इसे 6 साल की बच्ची ने देख लिया. किसी को इस बात की जानकारी न लगे इसलिए दोनों ने बच्ची को रास्ते से हटा दिया.









