हाथरस में 33 साल की पिंकी शर्मा 17 साल के आशिक संग बना रही थी संबंध... फिर दोनों ने कर दिया ये बड़ा कांड
हाथरस जिले में 6 साल मासूम बच्ची की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने इस मामले में 33 साल की महिला पिंकी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके 17 साल के आशिक को निगरानी में रखा है.
ADVERTISEMENT

Hathras Crime News: हाथरस से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है. यहां पिंकी शर्मा नामक एक महिला ने अपने 17 साल के आशिक संग मिलकर 6 साल की एक बच्ची की हत्या कर दी है. पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके आशिक को निगरानी में रखा है. पुलिस ने बताया है कि पिंकी अपने आशिक संग मिलकर यौन संबंध बना रही थी. इसे 6 साल की बच्ची ने देख लिया. किसी को इस बात की जानकारी न लगे इसलिए दोनों ने बच्ची को रास्ते से हटा दिया.
पुलिस के अनुसार, 6 साल की बच्ची 3 सितंबर को सुबह 10 बजे अपने घर से गायब हो गई थी. दोपहर करीब 1:30 बजे उसका शव एक बोरी में कुएं के अंदर मिला. उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची ने पिंकी शर्मा और उसके नाबालिग आशिक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. बच्ची ने यह बात अपने पिता को बताने की धमकी दी, जिसके बाद दोनों ने उसका गला घोंट दिया.
गिरफ्तार की गई पिंकी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन महीनों से 17 साल के लड़के के साथ रिश्ते में थी. घटना के दिन जब उसके पति और सास घर पर नहीं थे, तो उसने लड़के को घर बुलाया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जब उसने यह बात अपने पिता को बताने की धमकी दी, तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में, उन्होंने शव को एक बोरी में भरकर सुनसान कुएं में फेंक दिया. गिरफ्तारी के समय, महिला के हाथ पर काटने के निशान थे जो शायद बच्ची के संघर्ष के दौरान आए होंगे.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: कौशांबी में 17 साल की लड़की की सेमी न्यूड बॉडी झाड़ियों में मिली, हाल देखकर सकते में रह गया हर कोई