बांदा : पड़ोस की भाभी ने युवक को मिलने बुलाया फिर पति के साथ कर दिया ये कांड
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक युवक का शव सरकारी स्कूल के कैम्पस में मिलने से इलाके में हड़कंप…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक युवक का शव सरकारी स्कूल के कैम्पस में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक का पड़ोस की भाभी से पिछले एक साल से अवैध संबंध थे. जिसके बुलाने पर युवक उससे मिलने गया था, जहां महिला ने अपने पति को संग मिलकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले में पति पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पड़ोस की भाभी से थे अवैध संबंध
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याय गांव का है. जहां बीते 10 दिसम्बर को रात में एक युवक लापता हो गया, परिजन पुलिस के साथ खोजबीन में जुटे थे लेकिन कुछ पता नही चल सका. खोजबीन के दौरान अचानक देर रात उसका शव एक सरकारी स्कूल के कैम्पस में मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक अरुणेश का पड़ोस की रहने वाली एक महिला से पिछले एक साल से अवैध सम्बन्ध थे, पति को जानकारी होने के बाद पति पत्नी ने दोनो ने प्लान करके वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक पति के कहने पर पत्नी ने मिलने के बहाने उसे स्कूल के पास अपने पास बुलाया, जिसके बाद दोनो ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसका शव जूनियर स्कूल के अंदर पड़ा मिला.
शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पति पत्नी को हिरासत में ले लिया है, पुलिस दोनो से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि, ‘बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक युवक गायब था, जिसकी गुमसुदगी दर्ज करके उसकी खोजबीन की जा रही थी, जांच में पता चला कि मृतक का गांव की एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे, महिला ने बगल के ही एक स्कूल में मृतक को बुलाया था, जिसकी वही पर गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. शव को बरामद करके आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT