UP: निकाह से पहले दूल्हे ने मांगे ₹10 लाख, दुल्हन के परिजनों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक विवाह समारोह में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर एक बैंकट हॉल में एक दूल्हे…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक विवाह समारोह में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर एक बैंकट हॉल में एक दूल्हे की जमकर पिटाई हो रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये वायरल वीडियो 12 दिसंबर का है. बता दें कि दूल्हे की पिटाई का यह वायरल वीडियो अब चर्चाओं का विषय बन गया है.
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, अनस नामक शख्स ने बताया कि उनकी बहन तय्यबा की शादी आगरा के मुजम्मिल हुसैन से होनी थी. आरोप है कि खाना खाने के बाद दूल्हे मुजम्मिल हुसैन और उसके पिता महमूद हुसैन ने निकाह से पहले 10 लाख रुपये नकद की मांग की और बिना पैसे लिए निकाह करने से मना कर दिया.
शिकायतकर्ता के अनुसार, वो पहले ही 3 लाख रुपये नकद और करीब एक लाख रुपये की डायमंड रिंग दे चुके थे. आरोप है कि दुल्हन के परिवार को यह भी पता चला कि दूल्हा मुजम्मिल की उसका परिवार पहले भी कई शादियां करवा चुका है और तय्यबा के साथ धोखा देकर शादी करवाई जा रही थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शादी करने आए दूल्हे की ये बात जैसे ही दुल्हन पक्ष को पता चली तो वे भड़क गए और उन्होंने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी. खबर है कि दूल्हे की पिटाई होती देख बाराती भी मौके से फरार हो गए. इस हंगामे के बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
दूल्हे के खिलाफ दर्ज हुआ केस
ADVERTISEMENT
दुल्हन के भाई की शिकायत पर आरोपी मुजम्मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दूल्हे की पिटाई की घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(मयंक गौर की रिपोर्ट के साथ)
ADVERTISEMENT
ओमीक्रॉन वैरिएंट से UP अब भी अछूता नहीं, गाजियाबाद में मिले 2 नए केस, होम आइसोलेट किए गए
ADVERTISEMENT