गोरखपुर: सोशल मीडिया पर गंदा धंधा, लड़कियों के साथ अश्लील प्रैंक करना युवक को पड़ा भारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News: सोशल मीडिया के जमाने में हर रोज सैकड़ों हजारों वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए जाते हैं. इनमें बड़ी तादाद प्रैंक से जुड़े कंटेंट की भी होती है. ऐसा कंटेंट भी होते हैं जिसमें प्रैंक के नाम पर लड़कियों से अश्लील मजाक भी किया जाता है. वहीं गोरखपुर में ऐसा प्रैंक करना एक लड़के को भारी पड़ गया और पुलिस ने उसे जेल की हवा खिलाई.

बता दें कि गोरखपुर के रामगढ़ ताल के पास और पार्कों में यूट्यूबर, परिवार या अकेले घूमने आने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ अश्लील प्रैंक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. इसकी शिकायत गोरखपुर पुलिस को लगातार 6 महीने से मिल रही थी.

लगातार ऐसी शिकायतें मिलने के बाद गोरखपुर पुलिस ने कैंट थाने में अश्लील फ्रैंक वीडियो बनाकर वायरल करना और उसके जरिए पैसे कमाने वाले अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं पुलिस ने अभियुक्त की तलाश भी शुरू कर दी. पुलिस ने शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो डालकर रुपए कमाने और अश्‍लील प्रैंक करके गलत संदेश देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को कैंट इंस्‍पेक्‍टर शशिभूषण राय, उप निरीक्षक सुधांशु सिंह, हेड कांस्‍टेबल अभिमन्‍यु तिवारी और कांस्‍टेबल बृजलाल की टीम ने अरेस्‍ट किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामल में सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 6 महीने से लगातार शिकायत मिल रही थी. पार्क हो या कोई सार्वजनिक स्थल इन जगहों पर युटुबर द्वारा अश्लील फ्रैंक वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं और पैसे कमाता है. ये यूट्यूबर सार्वजनिक स्थल महिलाएं और युवतियों के साथ भी अश्लील प्रैंक करते थे. जिससे परिवार के साथ आने वाली महिलाओं और युवतियों को शर्मिंदगी महसूस होती थी. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे जितने भी यूट्यूबर हैं जो सार्वजनिक स्थल पर अश्लील फ्रैंक वीडियो बनाकर वायरल करते हैं, उन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: डार्कवेब पर डीलिंग, बिटकॉइन में पेमेंट…नशीली दवाओं के इंटरनेशनल सौदागर अरेस्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT