गोंडा: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया, एक घायल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद दो अंतर जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने रविवार को बताया कि इन गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी गई दो बाइक, अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यहां ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि करीब एक सप्ताह पहले धानेपुर थाना क्षेत्र में संतोष मौर्य के साथ हुई लूट की जांच के दौरान लुटेरों के संबंध में मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.

तोमर ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस और एसओजी के संयुक्त दल ने परसिया बहोरी पुर गांव के पास से लूट की वारदात के आरोपियों अजय ओझा और विनय ओझा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. दोनों धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तोमर ने बताया कि आरोपियों के पास से संतोष मौर्य से लूटी गई बाइक सहित दो बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

गोंडा: खेलने के बहाने बच्ची को गन्ने के खेत में ले गया किशोर, मासूम को बनाया हवस का शिकार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT