गाजीपुर : डिलिवरी ब्वॉय बन गर्लफ्रेंड के पति को उतारा था मौत के घाट, अब पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हाल ही में चौंकाने वाला मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि…
ADVERTISEMENT
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हाल ही में चौंकाने वाला मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारवा दिया था. वहीं अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पति की हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी के प्रेमी वीरु यादव को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. महिला के प्रेमी ने उसके पति को डिलीवरी बॉय बनकर चॉकलेट देने के बहाने मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने किया एनकाउंटर
बता दें कि इस मामले में आरोपी वीरू यादव पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. जो बीती रात पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया. पुलिस को आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और एक पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना इलाके में पुलिस हन चेकिंग कर रही थी. जिस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा. पुलिस ने बताया कि बचकर भागते समय आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाकर हमला भी किया. वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा.
चॉकलेट लाने के बहाने पति को भेजा था बाहर
वहीं इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि, ‘ वीरू यादव 29 सितंबर कि शाम में खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना के पास स्वतंत्र भारती की गोली मारकर हत्या कर दिया था. वीरू यादव का स्वतंत्र भारतीय की पत्नी कंचन गिरि से संबंध थे और कंचन गिरि ने ही अपने पति को डिलीवरी बॉय से चॉकलेट लेने के लिए भेजा था. डिलीवरी बॉय के वेश में वीरू यादव ने स्वतंत्र भारती की गोली मार का हत्या कर दी थी. इस मामले में दो अन्य हत्यारो को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं वीरू यादव फरार चल रहा था.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सात महीने पहले हुई थी शादी
बता दें कि करीब सात माह पूर्व शादी के पवित्र बंधन में बधने वाली पत्नी ने अपने पति को चॉकलेट लाने के बहाने भेजा और अपने आशिक और उसके शूटरों के द्वारा 2 दिन पूर्व गोली से मरवा दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की तफसीस करते हुए पत्नी सहित दो शूटरों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया.
ADVERTISEMENT