दो लड़कियों ने फोन कर बुलाया, जब स्कूटी से पहुंचा युवक तो मार दी गई गोली
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र से 10 सितंबर को फायरिंग एक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र से 10 सितंबर को फायरिंग एक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम वेब सिनेमा के पास एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इसके बाद युवक को घायल अवस्था में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग में घायल युवक दिल्ली के लक्ष्मी विहार इलाके का रहने वाला हाशिम है. पीड़ित युवक हाशिम देर शाम वेब सिनेमा के पास अपनी स्कूटी से आया था. खबर है कि हाशिम को यहां पर दो लड़कियों ने फोन कर बुलाया था. जब वह स्कूटी रोककर वहां खड़ा हुआ तभी अज्ञात हमलावरों ने इससे गोली मार दी.
पुलिस ने इस मामले में कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और वह हमलावरों की तलाश कर रही है.
इस मामले में पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर 2 लड़कियों ने हाशिम को कॉल कर क्यों बुलाया था और हमलावरों ने उसपर फायरिंग क्यों की?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP में बीजेपी नेता को गला दबा कर मार डाला? घर में मिली लाश, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री थे
ADVERTISEMENT