गंदी बात करने का तरीका सिखाने वाली गाजियाबाद की यूट्यूबर शिखा मैत्रेय अरेस्ट, इसकी कहानी चौंकाऊ
Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने आखिरकार यूट्यूबर शिखा मैत्रेय को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ये यूट्यूबर 'कुंवारी बेगम' नाम से चैनल चलात थी. मगर इसका कंटेंट घिनौना था. जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT

YouTuber Kuwari Begum
UP News: यूट्यूब पर नाम और पैसों के लिए बच्चों का यौन शोषण कैसे करें’ जैसी शर्मनाक वीडियो बनाने वाली महिला यूट्यूबर 'कुंवारी बेगम' को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद ये पूरा मामला खासा चर्चाओं में आ गया था. अब गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस ने इस महिला को अरेस्ट कर लिया है.









