पति-पत्नी और फूफा के ट्रायंगल में फंसी कहानी, एक की हुई हत्या, दूसरे ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में 11 सितंबर को हुई किसान अनीस की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में 11 सितंबर को हुई किसान अनीस की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के फूफा से उसकी पत्नी का अवैध संबंध का था, जिसके चलते पत्नी और प्रेमी फूफा ने मिलकर अनीस की हत्या की थी. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अनीस का शव मिलने के बाद आरोपी फूफा ने सुसाइड कर जान दे दी थी.
घटना का खुलासा करते हुए एएसपी सदर आकाश पटेल ने बताया, “11 सितंबर को ढबारसी के जंगल में नाहल निवासी किसान अनीस का शव बरामद हुआ था. अनीस के ऊपर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था. मृतक अनीस की पत्नी दिलशादी उर्फ गुड्डी ने एक साजिश के तहत अपने बहनोई राहत और देवर आदि के खिलाफ पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.”
आकाश पटेल ने आगे बताया, “शव को पोस्टमार्टम पर भेजने के बाद जब जांच की गई, तो मृतक की पत्नी और उसके फूफा जान मोहम्मद के बीच अवैध संबध की बात सामने आई. इसके बाद जान मोहम्मद के नंबर को सर्विलांस पर लगाया, तो घटनास्थल के पास से उसकी लोकेशन मिली. जिसके आधार पर दिलशादी उर्फ गुड्डी की कॉल डिटेल खंगाली गई, तो दोनों के बीच घंटो बात होने की डिटेल्स सामने आई. घटना के बाद जब पति का शव मिला तो लोगों को पत्नी और उसके फूफा प्रेमी पर शक हो गया. शक और दोनों के बीच अवैध संबध की बात सामने आने के डर से जान मोहम्मद ने उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT