गाजियाबाद: फार्म हाउस में टहल रहे पूर्व पार्षद को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Ghaziabad News: सोमवार को दीपावली की रात जहां लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं गाजियाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद और पूर्व जोनल चेयरमैन को…
ADVERTISEMENT
Ghaziabad News: सोमवार को दीपावली की रात जहां लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं गाजियाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद और पूर्व जोनल चेयरमैन को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात देर रात हुई जब थाना कवि नगर क्षेत्र के बम्हेटा गांव के निवासी फूल कुंवर, बम्हेटा इलाके सिथत अपने फार्म हाउस में टहल रहे थे.
पीड़ित के मुताबिक, उनको शुगर है इसीलिए वह अपने फार्म हाउस में टहल रहे थे. उसी दौरान छुपे हुए दो युवकों ने उन पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली उनके जांघ में लगी और पार हो गई है. हैरानी की बात यह है की पुरानी रंजिश के चलते इनको सरकार की तरफ से सुरक्षा भी मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि त्योहार की वजह से उनके सुरक्षाकर्मियों छुट्टी दे दी गई थी.
इसके बाद आनन-फानन में फूल कुंव को कोलंबिया एशिया अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दिवाली पर सरेआम हुई इस वारदात से चारों ओर हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
एसपी (सिटी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित के जांघ में गोली लगी है. अस्पताल में पीड़ित अपने परिवारजनों की मदद से पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है. अब पुलिस पूरे मामले में साक्ष्य इकट्ठा कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद: बदले की आग में दरिंदगी की खौफनाक कहानी गढ़ने वाली नर्स की खुली पोल? गिरफ्तार
ADVERTISEMENT