गाजियाबाद: 4 साल बाद मिला शव, पति को प्रेमी ने मारी थी गोली, पत्नी ने बाल्टी में रोपा खून!
गाजियाबाद (Ghaziabad News) में 4 साल पहले गायब हो गए एक शख्स का शव हत्या के आरोपी के घर की फर्श के नीचे मिला है.…
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद (Ghaziabad News) में 4 साल पहले गायब हो गए एक शख्स का शव हत्या के आरोपी के घर की फर्श के नीचे मिला है. दरअसल पुलिस ने हर जगह छान मारा पर आरोपी और उसके घर तक नहीं पहुंच पाई. मामले में कुछ भी हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने एफआर लगा दिया. पर मृतक की बेटी चुप नहीं बैठी. 4 साल बाद कुछ नए इनपुट आने पर केस क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. फिर आरोपी के घर की फर्श तोड़ खुदाई की गई तो सड़ी-गली लाश बरामद हुई है. मामले में पुलिस ने जो खुलासे का दावा किया है वो बेहद चौंकाने वाला है.









