फतेहपुर में पुलिस ने शव के पास पड़े बैगन से कर दिया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पर कैसे?
फतेहपुर में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने वहां पड़े बैगन से ही कर दिया. बैगन ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया. जानें मामला..
ADVERTISEMENT
Fatehpur News: कहते हैं कि अपराधी लाख पुलिस से बचने की कोशिश कर ले, लेकिन अगर पुलिस ने उसे पकड़ने की ठान ली, तो वह बच नहीं सकता. अपराधी अपने पिछे कोई ना कोई सबूत छोड़ ही देता है. दरअसल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस ने ब्लाइंड हत्या के केस का खुलासा कर दिखाया है. पुलिस महिला के हत्या के कातिल तक सिर्फ हाईब्रिड बैगन के सहारे ही पहुंच गई है.
जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला
आपको बता दें की जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के जंगल में बीते शुक्रवार को महिला का शव बरामद हुआ. महिला का सिर कटा हुआ था और उसके दोनों हाथ भी कटे हुए थे. पुलिस के लिए ये ब्लाइंड केस था. पुलिस शव की पहचान नहीं कर पा रही थी. आखिरकार पुलिस शव की पहचान करने में कामयाब रही. महिला की पहचान कानपुर नगर के महराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव की रहने वाली रजनी देवी के तौर पर हुई थी.
पुलिस जांच में ये सामने आया
पुलिस जांच में सामने आया कि, मृतक महिला के पति दयाराम की मौत 2015 में हो गई थी. महिला के ससुर ने सारी जमीन-जायदाद अपने तीन बड़े बेटों के नाम कर दी, जबकि महिला को कुछ नहीं दिया. इस मामले को लेकर महिला कोर्ट चली गई थी. इसी बात से नाराज होकर महिला के जेठ शिवराम, जयराम, सियाराम और भतीजे अविनेश ने मिलकर महिला की 9 नवंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसका सिर और हाथ को काटकर धड़ से अलग कर दिया. आरोपियों ने महिला का धड़ फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के जंगल में फेंक दिया तो वहीं महिला के सिर और हाथ बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक कुएं में डाल दिए. मगर जहां इस घटना को अंजाम दिया गया था, वहां बैगन बिखरे पड़े थे. बस यहीं से पुलिस ने मामले की जड़ पकड़ ली और मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है तो वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर (एसपी फतेहपुर) उदयशंकर सिंह ने बताया, ‘10 नवंबर को थाना कल्यानपुर क्षेत्र के कोरसम गांव की सीमा में स्थित नहर की पटरी के किनारे जंगल में महिला का शव बरामद हुआ था. शव से महिला का सिर और उसके हाथ भी गायब थे. घटनास्थल के आसपास बैगन बिखरे पड़े हुए थे. पुलिस ने घटना पर फौरन कार्रवाई करते हुए एसओजी, इंटेलिजेंस विंग व थान पुलिस टीमों को लगाया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. महिला गांव हाथीपुर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर की निवासी पाई गई. इस घटना में शामिल महिला के 3 परिजनों को अरेस्ट किया गया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. उसके भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT