इटावा में गे डेटिंग ऐप के चक्कर में फंसा ये शख्स, 15000 रुपये गंवाए लेकिन पूरा खेल खुल गया
Etawah News: आज का दौर तकनीक का दौर है. हर चीज में तकनीक का अंश है. इसी तकनीक का फायदा उठाकर ठग भी ठगी करने…
ADVERTISEMENT

Etawah News: आज का दौर तकनीक का दौर है. हर चीज में तकनीक का अंश है. इसी तकनीक का फायदा उठाकर ठग भी ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आया है. यहां ठगों ने ठगी का ऐसा तरीका निकाला, जिसका खुलासा कर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल यहां ऑनलाइन गे डेटिंग एप के माध्यम से ठगी की गई.









