मौत की गाड़ी! झांसी में सेकेंड हैंड कार खरीदकर रची खौफनाक साजिश फिर एक झटके में कर दिया कांड
झांसी में युवक की हत्या का खुलासा, पत्नी पर गलत नजर रखने वाले पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी फरार हैं.
ADVERTISEMENT

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में चार दिन पहले हुए नंद किशोर उर्फ नंदू की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वह कार भी बरामद कर ली है, जिससे अपहरण किया गया था. यह कार आरोपियों ने वारदात से दो दिन पहले ही खरीदी थी. हत्या की मुख्य वजह मृतक की पत्नी पर आरोपियों में से एक की गलत नजर बताई जा रही है, जिसका विरोध करने पर नंदू को मौत के घाट उतार दिया गया.
अपहरण के बाद ललितपुर हाईवे पर मिली थी लाश
5 फरवरी को झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में नंद किशोर का कार सवार कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तलाश शुरू की गई. लेकिन 8 फरवरी को ललितपुर हाईवे पर बबीना टोल से 1 किमी पहले झाड़ियों में उसका शव मिला. मृतक की गला दबाकर हत्या की गई थी.
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से मिले सुराग
झांसी एसएसपी के निर्देश पर रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार और स्वॉट प्रभारी जितेंद्र तख्खर ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू की. 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपियों की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों- छोटू यादव, अनिल प्रजापति, अरविंद प्रजापति, गजेंद्र परिहार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
यह भी पढ़ें...
पत्नी पर गलत नजर थी हत्या की वजह
पूछताछ में खुलासा हुआ कि छोटू यादव मृतक की पत्नी पर गलत नजर रखता था. नंद किशोर को जब इस बारे में पता चला तो उसने छोटू को कई बार समझाया और दूर रहने को कहा. लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि छोटू ने बदला लेने के लिए नंदू की हत्या की योजना बना डाली.
हत्या के लिए खरीदी गई कार
हत्या से दो दिन पहले ही शिवपुरी से सेकेंड हैंड कार खरीदी गई. इसके बाद गांव के दोस्तों को लालच देकर इस खौफनाक साजिश में शामिल किया. योजना के तहत नंदू का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी गई. गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.