देवबंद के डॉ अबहार हुसैन ने अमन दीक्षित बन बंगाल की युवती से की शादी! फिर दिखाया खौफनाक रूप
UP News: सहारनपुर के देवबंद के रहने वाला डॉ. अबहार हुसैन आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इसपर बंगाल की युवती, जो की इसकी पत्नी भी है, उसने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि अबहार ने अमन दीक्षित बनकर युवती के साथ शादी की थी.
ADVERTISEMENT

Saharanpur
UP News: पुलिस गिरफ्त में खड़ा ये शख्स देखने में आपको काफी मासूम लग सकता है. मगर इसपर जो आरोप हैं, उसने सहारनपुर में हड़कंप मचा कर रख दिया है. इस शख्स का नाम है डॉ. अबहार हुसैन. ये सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला कोटला का रहने वाला है. मगर इसका एक नाम ओर भी है. दरअसल इसपर आरोप है कि इसने अपना नाम अमन दीक्षित रखा और बंगाल की रहने वाली युवती को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर उससे शादी कर ली.









