सोनभद्र: ‘₹10 पहले दिए थे उधार, फिर देने से किया मना’, मनबढ़ ने कर दी चाट विक्रेता की हत्या
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया मोड़ पर उधार की चाट खाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में चाट विक्रेता…
ADVERTISEMENT
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया मोड़ पर उधार की चाट खाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में चाट विक्रेता की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को बताया,
“डोरीया गांव निवासी महेंद्र गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू गुप्ता चाट की दुकान लगाता था. मंगलवार की शाम वह अपने दुकान पर चाट बेच रहा था. इसी बीच लगभग आठ बजे उसी गांव के दिनेश गुप्ता ने दस रुपए की चाट खाई और रुपए मांगने पर बाद में देने की बात कहकर चला गया.’’
अमरेंद्र प्रसाद सिंह
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे बताया, ‘‘कुछ देर बाद दिनेश दोबारा एक साथी के साथ पहुंचकर फिर चाट मांगने लगा. चाट विक्रेता अविनाश ने कहा कि पहले उधारी दे चुका हूं, अब नहीं दूंगा. इसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया. घटना के बाद दिनेश अपने खेत पर चला गया. कुछ देर बाद अविनाश भी खेत पर अपने माता-पिता को लेने चला गया. वहां दिनेश फिर से विवाद करने लगा.’’
उन्होंने बताया कि बात इतनी बढ़ गई कि दिनेश ने लोहे की बाट से अविनाश के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
रायपुर के थाना प्रभारी ने इस मामले में मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक दिनेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
Lucknow: मां ने PUBG खेलने से रोका, तो नाबालिग बेटे ने कर दी हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT