नोएडा: पिटबुल के भौंकने पर व्यक्ति को आया गुस्सा तो उसने पार की हैवानियत की हदें, उतारा मौत के घाट
Noida News: कहते है कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है और अपने मालिक के लिए जान तक दे सकता है. लेकिन इंसान ही जानवर…
ADVERTISEMENT

pitbul1
Noida News: कहते है कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है और अपने मालिक के लिए जान तक दे सकता है. लेकिन इंसान ही जानवर बन जाए तो उस पालतू का क्या दोष. उत्तर प्रदेश के नोएडा से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला ममला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने हैवानियत की हदें पर कर दी और पालतू कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र सेक्टर 94 स्तिथ एनिमल शेल्टर हॉस्पिटल का है.









