बरेली में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, मृतका की 15 साल की बेटी ने सुनाई पूरी कहानी
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक प्रेमी ने महिला की गला दबाकर…
ADVERTISEMENT

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक प्रेमी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. बता दें कि जब आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया, तब मृतका की नाबालिग बेटी घर पर ही मौजूद थी. मृतका की बेटी के अनुसार, उसकी मां का पीलीभीत के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. राशन लेने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और तब तक वह सो चुकी थी. सुबह उसने अपनी मां को मृत हालत में देखा वहीं, पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.









