बांदा: फेसबुक पर प्यार फिर हुई शादी, 15 दिन बाद पत्नी भागी, इधर पति ने खा लिया जहर
यूपी के बांदा में एक युवक को फेसबुक का प्यार महंगा पड़ गया. उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. युवक ने फेसबुक के…
ADVERTISEMENT

यूपी के बांदा में एक युवक को फेसबुक का प्यार महंगा पड़ गया. उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. युवक ने फेसबुक के जरिए त्रिपुरा की अगरतला की लड़की से बातचीत शुरू की और 5 वर्षों प्रेम-प्रसंग चला. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खायी. इधर शादी के 15 दिन बाद लड़की ससुराल से अचानक मौका पाकर रफूचक्कर हो गयी.









