बदायूं में हिन्दूवादी नेता की गोली मारकर हत्या, कोटे को लेकर हुआ था विवाद

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Badaun News : बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू सेवा दल की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. उनकी लाश के पास ही एक तमंचा और कारतूस पड़े मिले हैं. थाना मूसाझाग के तहत ये घटना हुई है. बताया जाता है कि दो दिन पहले राशन कोटे को लेकर झगड़ा हुई थी

परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के गिधौल गांव निवासी कश्यप (30) ने अनियमितताओं को लेकर गांव के कोटेदार की हाल में मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी और इसी बात को लेकर कोटेदार से उनकी रंजिश थी.

सूत्रों ने बताया कि कश्यप की शुक्रवार रात कथित रूप से हत्या कर दी गई. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ पी सिंह ने बताया कि कश्यप के शव के पास उनका चौपहिया वाहन एवं एक तमंचा भी मिला है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने गांव के कोटेदार धीरेंद्र पर हत्या का शक जाहिर किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदीप कश्यप भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के करीबी थे.

बांदा: ससुराल आई बहू के साथ रिटायर्ड फौजी ससुर ने की जबरन रेप करने की कोशिश, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT