लव मैरिज का दर्दनाक अंत: मौत से पहले पत्नी ने पति को भेजा Video- पापा बोले हैं मार दूंगा!
औरैया जिले में यमुना नदी में एक युवती (24) का शव मिलने के बाद उसका कथित तौर पर एक वीडियो भी सामने आ गया है.…
ADVERTISEMENT

औरैया जिले में यमुना नदी में एक युवती (24) का शव मिलने के बाद उसका कथित तौर पर एक वीडियो भी सामने आ गया है. जिसमें वो अपने पति से कह रही है- ‘पापा कह रहे हैं मार दूंगा, बता दूंगा कि करंट लग गया. किसी को पता भी नहीं चलेगा…. तुम प्लीज सतर्क रहना.’ ध्यान देने वाली बात है कि पति ने 27 सितंबर को पुलिस को बताया था कि 25 सितंबर से मेरी पत्नी से बात नहीं हो पा रही है. पति ने मायके में उसके साथ अनहोनी की आशंका पुलिस को जताई थी.









