संभल में बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम पर हमला, कर्मचारियों ने ऐसे बचाई अपनी जान
यूपी के संभल जनपद के बनियाठेर थाना क्षेत्र में बिजली चेकिंग के लिए गई टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया और पथराव किया. बिजली…
ADVERTISEMENT
यूपी के संभल जनपद के बनियाठेर थाना क्षेत्र में बिजली चेकिंग के लिए गई टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया और पथराव किया. बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई. भीड़ के हमले में घायल बिजली कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने बिजली विभाग के जेई की तहरीर पर नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बवालियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में आज सुबह बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए गई थी. आरोप है कि एक घर में बिजली कर्मचारी घुसे तो बिजली चोरी पकड़ी गई.
बिजली चोरी पकड़ने जाने टीम ने कार्यवाही शुरू की तो स्थानीय लोग बुरी तरह भड़क गए. जिसके बाद भीड़ ने इकट्ठा होकर बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. भीड़ ने बिजली कर्मचारियों पर हमला करते हुए, उनको दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा और उसके बाद बिजली विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. खुद को भीड़ से बुरी तरह घिरा हुआ देखकर बिजली कर्मचारियों ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई. इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने बनियाठेर थाने की नरौली पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बनियाठेर थाना पुलिस ने बिजली विभाग के जेई मुलायम सिंह यादव की तहरीर पर बिजली टीम पर हमला करने के आरोपी 9 नामजद और 50 साल अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149,332,336,353,307,427,523,504 और 506 के तहत हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने के बाद अफसरों ने टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. वहीं स्थानीय महिलाओं ने बिजली कर्मचारियों पर नहाने के दौरान दरवाजा तोड़कर घुसने का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना पर बिजली विभाग की टीम में शामिल जय मुलायम सिंह बताया कि बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए गई थी, तभी लोगों की भीड़ ने इकट्ठा होगा लाठी-डंडों, ईट पत्थर और बेल्टो से बुरी तरह मारपीट की है.वहीं इस घटना पर एएसपी श्रीश्चंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह बिजली विभाग की टीम चैटिंग के लिए गई थी. इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा टीम के लोगों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई. इस मामले में 9 नामजद 50 – 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रकरण की जांच करते हुए कठोर और विधिक कार्यवाही की जाएगी.
यूपी में 11 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बिकरू कांड में सस्पेंड हुए DIG को मिली तैनाती
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT