मथुरा में नोटिस तामील कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, मैग्जीन छीन ली और पत्थरों से मारा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में प्रधान पद के लिए होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर नोटिस तामील कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में प्रधान पद के लिए होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर नोटिस तामील कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उप निरीक्षक की वर्दी फाड़ दी और उनकी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य भाग निकले. इस संबंध में चंद्रपाल उर्फ भूरा, युवराज, मोहन श्याम व चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है.









