मथुरा में नोटिस तामील कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, मैग्जीन छीन ली और पत्थरों से मारा

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में प्रधान पद के लिए होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर नोटिस तामील कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उप निरीक्षक की वर्दी फाड़ दी और उनकी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य भाग निकले. इस संबंध में चंद्रपाल उर्फ भूरा, युवराज, मोहन श्याम व चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चन्द्र ने बताया कि शुक्रवार शाम उप निरीक्षक अर्जुन राठी, सिपाही संदीप कुमार की बाइक पर पैगांव में प्रधान पद के लिए उपचुनाव के मद्देनजर पाबंदी की कार्यवाही को लेकर मोहन, चन्द्रपाल उर्फ भूरा के मकान पर नोटिस की तामील कराने पहुंचे. वहां मिले मोहन से नोटिस तामील करने को कहा तो वह भड़क गया.

उसने पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए अपने भाई चन्द्रपाल व भतीजे युवराज को भी बुला लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने बाइक की चाबी निकाल ली तथा मकान के अन्दर से तमंचा ले आया. तभी मोहन के परिवार के अन्य लोग भी बाहर आए और लाठी-डंडे लेकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. आरोपियों में महिलाएं भी थीं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने नोटिस छीनकर फाड़ दिए तथा अर्जुन राठी की वर्दी भी फाड़ दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राठी के अनुसार चन्द्रपाल ने उनकी सरकारी पिस्टल खींचने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. हालांकि, चन्द्रपाल उनसे मैगजीन छीन ली. इस दौरान मोहन ने तमंचे से गोली भी चला दी. लेकिन, दोनों पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इसके बाद उप निरीक्षक अर्जुन राठी और कांस्टेबल संदीप कुमार बाइक वहीं छोड़कर जान बचाकर भागने लगे. इस दौरान भी हमलावरों ने भाग रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया जिससे राठी व सिपाही संदीप कुमार घायल हो गए.

घटना की सूचना पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पुलिसकर्मी वापस घटनास्थल पर पहुंचे. तब भी आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया, लेकिन, पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने चंद्रपाल के पास से 10 कारतूस के साथ मैगजीन बरामद कर ली है. पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपी मोहन, चंद्रपाल, युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

मथुरा: स्कूल में खुद पानी में उतरकर छात्रों ने टीचर के लिए बनाया कुर्सियों का पुल!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT