अलीगढ़: पेंट कारोबारी की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, घर में अस्त-व्यस्त मिला सामान

शिवम सारस्वत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट इलाके के इंदिरा नगर में सोमवार देर शाम कथित तौर पर कुछ बदमाशों ने एक पेंट कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थीं. मामले में शक घर में काम करने वाले कुछ पेंटरों पर जा रहा है. पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.

क्या है मामला?

दिल्ली गेट क्षेत्र के कन्वरी गंज बाजार में शांति पेंट एजेंसी के मालिक बृजेंद्र गुप्ता इंदिरा नगर में रहते हैं. खबर है कि सोमवार शाम वह अपने छोटे बेटे अनिकेत के साथ दुकान पर थे. घर में उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता (50) अकेली थीं. देर शाम जब बृजेंद्र घर पहुंचे तो सरिता खून से लथपथ हालत में मिलीं और उनके शरीर पर चाकुओं के वार थे. घर में सामान भी बिखरा पड़ा था, अलमारी भी खुली पड़ी थी.

घटना का नजारा देखने के बाद बृजेंद्र गुप्ता ने शोर मचा दिया, जिससे भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद तत्काल सुनीता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अब तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने क्या कहा?

सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि राम नगर थाना अलीगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि घर में अकेली उनकी 50 वर्षीय पत्नी के ऊपर बदमाशों द्वारा चाकू से हमला किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीओ श्वेताभ पांडे के अनुसार, शख्स की ओर से जो अभियोग पंजीकृत कराया गया है उसमें बताया गया है कि उनके घर में कुछ पेंटर काम कर रहे थे, जिनसे मजदूरी को लेकर कुछ विवाद हुआ था, उसी विवाद के तहत ही घटना घटित हुई है. उन्होंने आगे बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

अलीगढ़ में फर्जी किन्नर का पर्दाफाश, करता था अवैध वसूली, पुलिस ने थाने में करा दिया मुंडन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT