आगरा: मालिक को चूना लगाना चाहता था सेल्समैन, रची लूट की कहानी, मगर पुलिस ने यूं खोल दी पोल
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सेल्समैन ने पुलिस को एक ऐसी सूचना दी, जिससे सनसनी फैल गई. सनसनी की वजह थी आगरा-कानपुर हाईवे…
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सेल्समैन ने पुलिस को एक ऐसी सूचना दी, जिससे सनसनी फैल गई. सनसनी की वजह थी आगरा-कानपुर हाईवे पर लूट होना. पुलिस ने जांच शुरू की तो सेल्समैन का झूठ पकड़ में आ गया. पुलिस का दावा है कि सेल्समैन ने मालिक की रकम हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाई है. पुलिस ने सेल्समैन की निशानदेही पर दूसरी बाइक से 64 हजार की नगदी बरामद कर ली है. रकम बरामदगी के बाद पुलिस कमिश्नर ने घोषणा कर दी कि लूट की वारदात फर्जी थी. इस तरह लूट की इस फर्जी कहानी का 16 घंटे में पटाक्षेप हो गया.
सेल्समैन ने पुलिस को क्या बताया?
पुलिस पूछताछ में सेल्समैन ने बताया कि उसके ऊपर लोगो का कर्ज हो गया था. कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे. ऐसे में जब उसे कोई और रास्ता नहीं सूझा तो उसने मालिक की रकम हड़पने की योजना बनाई. लूट की फर्जी सूचना पुलिस और मालिक को दे दी.
आपको बता दें कि पूरी वारदात मंगलवार शाम की है. सेल्समैन कपिल कम्पनी का कैश कलेक्ट करने के लिए निकला था. भागूपुर फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंचने के बाद कपिल ने पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार दो बदमाश उसके पास मौजूद 1 लाख 39 हजार की नगदी लूट ले गए हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश की तो लूट की फर्जी कहानी सामने आ गई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सेल्समैन की निशानदेही पर 64 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
आगरा: शादी की 40वीं वर्षगांठ पर इटली के कपल ने सनातन रीति-रिवाज से की दोबारा शादी