आगरा: कारोबारी की पत्नी की हत्या, बेटी ने प्रेमी संग बनाया प्लान और मां को उतारा मौत के घाट?
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कत्ल की खौफनाक वारदात सामने आई है. सिकंदरा के जंगल में कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि की…
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कत्ल की खौफनाक वारदात सामने आई है. सिकंदरा के जंगल में कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि की रक्तरंजित लाश मिली है. अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतका अंजली की बेटी के प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी प्रखर गुप्ता फरार है. पुलिस आरोपी प्रखर गुप्ता और उसके दोस्त की तलाश में जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि मृतका अंजली की नाबालिग बेटी के 20 वर्षीय प्रखर गुप्ता से प्रेम संबंध थे. कारोबारी की बेटी अक्सर फोन पर कथित प्रेमी प्रखर गुप्ता से बात करती थी. मां अंजली, बेटी को ऐसा करने से रोकती थी. बेटी पर नजर रखती थी. बेटी को फोन पर किसी से ज्यादा देर तक बात नहीं करने देती थी. इस बात से प्रखर गुप्ता बेहद नाराज था.









