आगरा: पिता-पुत्र ने किया 9 साल के बच्चे को अगवा, बचाने आई बहन के हाथ में मारी कुल्हाड़ी

अरविंद शर्मा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको दें कि यहां रुपये के लेनदेन में पिता पुत्र ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको दें कि यहां रुपये के लेनदेन में पिता पुत्र ने 9 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. आरोप है कि इकलौते भाई को बचाने आई बहन पर कुल्हाड़ी से हमला किया है. मिली जानकारी के अनुसार, अगवा बच्चे को कई घंटे तक बंधक बनाकर साथ रखा गया. जानकारी मिलने पर पुलिस न सिर्फ 9 साल के बच्चे को सकुशल बरामद किया. बल्कि अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

इकलौते बेटे की सकुशल बरामदगी के बाद मां की आंखें नम हैं. बेटे की बरामदगी के बाद बच्चे की मां पुलिस को धन्यवाद दे रही है.

पुलिस ने क्या बताया?

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि नगला नत्थू गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने बॉबी से करीब ₹2 लाख रुपये उधार लिए थे. इनमें से ₹1 लाख रुपये वीरेंद्र ने बॉबी को वापस कर दिए, जबकि ₹1 लाख देने बाकी थे. रुपये का तगादा करने के लिए बॉबी अपने बेटे सौरभ के साथ वीरेंद्र के घर पर पहुंचा. आरोप के मुताबिक, रुपये वापस नहीं मिले तो बॉबी और सौरभ ने वीरेंद्र के 9 साल के बेटे को अगवा कर लिया. वहीं, भाई को बचाने आई बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बहन को घायल करने के बाद बॉबी और सौरव 9 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए.

यह भी पढ़ें...

वहीं, पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करने की बात भी कही है.

आगरा: नाबालिग से देह व्यापार कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, ये सच पता चला

    follow whatsapp