विग लगाकर मेरठ का 'गंजा बदमाश' महिलाओं के साथ ऐसी वारदात को देता था अंजाम, अब पुलिस ने पकड़ा
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है, पुलिस ने यहां महिलाओं से लूट करने वाले 'गंजे बदमाश' को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT

मेरठ न्यूज
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है, पुलिस ने यहां महिलाओं से लूट करने वाले 'गंजे बदमाश' को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये गंजा बदमाश महिलाओं के कान के कुंडल छीनने की घटनाओं को अंजाम देता था और अपनी पहचान छुपाने के लिए विग लगाकर वारदात को करता था.









