दुष्कर्म और अपहरण के आरोपियों ने बुलडोजर के डर से किया सरेंडर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों में रेप व अपहरण के मामले में फरार चल रहे वांछितों ने बुलडोजर के डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इसमें पहला मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है जहां नाबालिग हिन्दू लड़की के अपहरण के आरोपी शोएब उर्फ शिबू ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर किया है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के एलई गांव की है. जहां 10 अप्रैल को एक समुदाय के युवक शोएब उर्फ शिबू ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया था और पुलिस की सक्रियता के कारण किशोरी तो बरामद हो गई, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था.

तीन दिन पूर्व पुलिस जेसीबी लेकर आरोपी के घर गई हुई थी और सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. घर गिराए जाने डर से आरोपी शोएब उर्फ शिबू ने आज थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूसरा मामला जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का है, जहां महिला से रेप के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अवधेश ने बुलडोजर के डर से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.

गांव की रहने वाली महिला के साथ गांव के युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक के तलाश में जुट गई थी.

ADVERTISEMENT

जिसके बाद पुलिस ने काफी संख्या में पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर घर पहुंची पुलिस और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर वांछित अवधेश अपने आप को पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करता तो घर गिरा दिया जाएगा , जिसके बाद आज आरोपी अवधेश ने बुलडोजर के भय ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.

सीओ खागा संजय सिंह ने बताया की खागा कोतवाली क्षेत्र के एलई गांव में किशोरी को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था ,जिसके बाद किशोरी को बरामद कर लिया गया था, लेकिन युवक फरार चल रहा था और पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिश के भय के कारण आज युवक शोएब उर्फ शिबू ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

दूसरा मामला सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का है जहां महिला से रेप के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अवधेश ने बुलडोजर के डर से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT