पकड़े जाने के बाद हुआ था फुर्रर्रर्र, अब संभल पुलिस ने चांद बाबू को दबोच ही लिया, कौन है ये शातिर?
संभल पुलिस के लिए चांद बाबू सिर दर्द बन गया था. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इसे पकड़ा था. मगर ये हथकड़ी पहने ही पुलिस की गिरफ्त से फरार भी हो गया था.
ADVERTISEMENT

संभल पुलिस ने अपराधी चांद बाबू को एनकाउंटर के बाद फिर पकड़ लिया
Sambhal News: संभल के चांद बाबू को अगर आप नहीं जानते तो पहले इसके बारे में हम आपको जानकारी दे देते हैं. चांद बाबू शातिर अपराधी है. इसकी संभल पुलिस को तलाश थी. पिछले दिनों पुलिस ने इसे एनकाउंटर के बाद दबोच भी लिया था. एनकाउंटर में चांद बाबू को गोली लग गई थी. पुलिस ने चांद बाबू की मरहम पट्टी भी करवाई. मगर चांद बाबू फिर पुलिस की पकड़ को धत्ता बता फुर्रर्रर्रर्र हो गया और पुलिस देखती रह गई. जिस समय चांद बाबू ने पुलिस को चकमा दिया, उस दौरान चांद बाबू के हाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी. ऐसे में चांद बाबू का इस तरह से फरार होना, पुलिस के लिए बड़े झटके से कम नहीं था.









