चंदौली: जिसे पुलिस समझ रही थी प्रेमी युगल वो निकले अफीम के तस्कर, ऐसे हुआ पर्दाफाश
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने एक ऐसे युगल को पकड़ा है, जो अफीम की तस्करी में लिप्त था.…
ADVERTISEMENT

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने एक ऐसे युगल को पकड़ा है, जो अफीम की तस्करी में लिप्त था. पुलिस ने इस युगल के पास से 2 किलो अफीम बरामद की है, जिसकी कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये बताई जा रही है. युवक-युवती झारखंड के रहने वाले हैं और झारखंड से ही अफीम की खेप को लेकर नई दिल्ली जा रहे थे. मगर बीच रास्ते में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी की गिरफ्त में आ गए. झारखंड से चलने के बाद दोनों युवक-युवती दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन बदलने के लिए उतरे थे. पुलिस ने इस युगल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.









