क्राइम

NEET सॉल्वर गैंग: वाराणसी पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, जारी की ‘सरगना’ की तस्वीर

MBBS और BDS के लिए देशभर में होने वाली नीट परीक्षा में हाल ही में सेंधमारी का खुलासा हुआ था. वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े इस गैंग में बीएचयू, केजीएमयू समेत कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर और पढ़ाई कर रहे छात्र शामिल बताए जा रहे हैं.

अब इस मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला है. दरअसल इस गैंग का सरगना जो पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था, उसकी पूरी कुंडली मिलने का वाराणसी पुलिस ने दावा किया है.

सालों से नीट परीक्षा में सेंधमारी करने के आरोपी नीलेश उर्फ पीके की तस्वीर और उसके घर तक वाराणसी पुलिस पहुंच चुकी है. फिलहाल नीलेश फरार है लेकिन इस सेंधमारी में शामिल उसके करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.

पीके उर्फ नीलेश को ही सेंधमारी करने वाला गैंग का सरगना बताया जा रहा है. 7 दिन पहले तक पीके के नाम के अलावा वाराणसी पुलिस इस गैंग सरगना के बारे में कुछ नहीं जानती थी लेकिन 7 दिन के अंदर वाराणसी पुलिस ने इस मास्टरमाइंड की पूरी कुंडली निकाल ली है.

मौजूदा वक्त में पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश पटना की पाटलिपुत्र कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था.

पटना में 4 मंजिला आलीशान मकान, महंगी गाड़ियों का काफिला रखने वाला ‘जालसाज’ पीके खुद को डॉक्टर बताता है. पहली बार पुलिस के रडार पर आया पीके उर्फ नीलेश अब अपने परिवार के साथ फरार हो गया है.

पुलिस ने पटना के उस फोटो स्टूडियो वाले को भी दबोचा है जो फोटो मिक्स कर हाइब्रिड फोटो तैयार कर रहा था.

बताया जा रहा है कि पीके ने सॉल्वर और असल अभ्यर्थियों को टारगेट करने के लिए अलग-अलग टीमें बना रखी थीं, जिसमें पटना का विकास महतो, केजीएमयू का ओसामा शाहिद, बिहार का बबलू और त्रिपुरा का देबु शामिल है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग जरूरतमंद सॉल्वरों को तलाश करते, 1सॉल्वर को 5 लाख रुपये दिए जाते, जबकि अभ्यर्थी से 25 से 30 लाख रुपये परीक्षा पास कराने को लिए थे. पीके इस धंधे में हो रही कमाई की रकम अपने पिता केवीएन सिंह के खाते में लेता था.

बताया जा रहा है कि पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश सॉल्वर गैंग को बेहद शातिराना ढंग से चला रहा था. यही वजह थी कि अब तक ना तो पीके पकड़ा गया और ना ही पीके के बारे में कोई जानकारी या उसकी फोटो पुलिस के पास थी. बीते सप्ताह नीट परीक्षा के दौरान बीएचयू से बीडीएस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही जूली हिना विश्वास की जगह पर परीक्षा दे रही थी, उस हिना विश्वास के बारे में भी वाराणसी पुलिस ने अहम जानकारी जुटाई है.

पीके ने हिना विश्वास और उसके दवा व्यवसाई पिता को परीक्षा से 1 दिन पहले दिल्ली बुलाया था. दिल्ली में दोनों के बीच मीटिंग हुई और फिर परीक्षा वाले दिन बाप-बेटी वाराणसी के उस सेंटर तक पहुंच गए, जहां पर सॉल्वर बनकर जूली महतो हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी. पुलिस को शक है 30 लाख रुपये लेकर सॉल्वर से परीक्षा पास कराने वाले पीके उर्फ नीलेश ने हिना और उसके पिता को वाराणसी के सेंटर तक सिर्फ इसलिए बुलाया ताकि पकड़े जाने पर हिना विश्वास कह सके कि उसने वाराणसी सेंटर पर परीक्षा दी थी और जिसकी तस्दीक उसका मोबाइल लोकेशन अपने आप कर देता.

फिलहाल वाराणसी पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से पटना और छपरा में छापेमारी की तो पीके उर्फ नीलेश तो फरार हो गया लेकिन वाराणसी पुलिस को अब उसकी तस्वीर हासिल हुई है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश का कहना है कि जिस गैंग सरगना को आज तक किसी ने देखा ही नहीं उसकी तस्वीर हासिल होना हमारे लिए अहम सुराग है. उन्होंने कहा कि हमने पीके उर्फ नीलेश की तस्वीर को जारी किया है ताकि इसकी तलाश में आम लोगों की भी मदद ली जा सके और दूसरे लोग इसकी जालसाजी में फंसने से बच सकें.

NEET सॉल्वर गैंग: BHU-KGMU के स्टूडेंट धराए, शातिर सरगना की कहानी कर देगी हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seven =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई