चलती बस में चापड़ से लारेब हाशमी ने काटा था कंडक्टर हरिकेश का गला, जानें कैसी है अब उनकी तबीयत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लारेब हाशमी नामक सिरफिरे युवक ने चलती बस के दौरान कंडक्टर के गले पर चापड़ से वार दिया. इस घटना के चलते सनसनी फैल गई.
ADVERTISEMENT

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लारेब हाशमी नामक सिरफिरे युवक ने चलती बस के दौरान कंडक्टर के गले पर चापड़ से वार दिया. इस घटना के चलते सनसनी फैल गई. बता दें कि आरोपी हाशमी यूनाइटेड इंजिनियर कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है. उसे अब उसके कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल ICU में हरिकेश का इलाज चल रहा है. खबर में आगे जानिए कैसी है अब हरिकेश की तबीयत?









