लखीमपुर: ‘लड़की किसी की सगी नहीं होती…गुड बाय’, प्यार में धोखा खाए युवक ने की आत्महत्या
UP Suicide News: लखीमपुर खीरी जिले में गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के पूर्वी दस्ताना मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका से प्यार…
ADVERTISEMENT

UP Suicide News: लखीमपुर खीरी जिले में गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के पूर्वी दस्ताना मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया. हैदराबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अपने फॉर्म हाउस पर युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी और मरने से पहले प्रेमिका और उसके परिवार वालों को सजा दिलाने के लिए अपना वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया.
बताया जा रहा है कि गोला कस्बे के पूर्वी दस्ताना मोहल्ले के रहने वाले सचिन दीक्षित का अपने ही मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की के साथ पिछले कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था.
सचिन दीक्षित लाखों रुपया अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर खर्च कर चुका था. सचिन दीक्षित अपनी प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी प्रेमिका और उसके परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया.
इसके बाद प्यार में अपना सब कुछ लुटा चुके सचिन दीक्षित ने आत्महत्या करने का फैसला ले लिया और वह गोला से करीब 20 किलोमीटर दूर हैदराबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अपने फॉर्म हाउस पर गया और वहां प्रेमिका और उसके परिवार को सजा दिलाने के लिए एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया और उसके बाद जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
सोमवार सुबह जब सचिन अपने फॉर्म से घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने फॉर्म पर जाकर देखा तो वहां उसका शव पड़ा हुआ था और मोबाइल में मरने से पहले के वीडियो पड़े हुए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. सचिन दीक्षित के पिता विजय दीक्षित ने हैदराबाद थाने में लड़की और उसके परिवार वालों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें...
UP Crime News: मृतक सचिन दीक्षित 3:35 सेकेंड के वीडियो में कहता दिख रहा है- ‘जैसा कि पहले वीडियो में हमने आप लोगों को बता रखा है, अपलोड मैं दोनों वीडियो कर दूंगा. लेकिन हम इतना चाहते हैं कि मेरी मौत खाली न जाए.’ सचिन ने लड़की के परिवार वालों को लेकर कहा कि उन लोगों ने हमें मेंटली हैरेस किया है, जो आज इस कंडीशन तक हम आए हैं.
सचिन ने आगे कहा, ‘हम चाहते तो हम जिंदा रहकर भी सजा इन्हें दिला सकते थे, लेकिन उसमें विक्टिम हम ही होते, क्योंकि लड़की के आगे लड़के की कहां चलती है. मेरे सारे इमोशंस सारी खुशियां, ऐसे समझो कि हमें यह दुनिया विदाउट कलर लगती है तो हम यही चाहेंगे उन्हें सजा मिले.
Viral Suicide Video: वीडियो में सचिन कहता दिख रहा है- गुड बाय एवरीवन. सीख लेना भैया, हम तो नहीं सीख पाए, लेकिन आप लोग ही सीख ले लेना. सीख लेना कि लड़की किसी की सगी नहीं होती.
वहीं, मोहम्मदी क्षेत्र के सीओ अरविंद वर्मा ने बताया सचिन दीक्षित निवासी गोला का एक वीडियो प्रकाश में आया है जिसमें उन्होंने एक परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उस वीडियो के आधार पर पिता विजय दीक्षित ने एक तहरीर हैदराबाद थाने में दी है जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है .
कोहरे की चादर में लिपटा लखीमपुर खीरी, विजिबिलिटी हुई कम, लाइट जलाकर रेंगते दिखे वाहन