उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला के साथ कथित तौर पर शादी का झांसा और नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने महिला पर धर्म बदलने का दवाब डाला. जब महिला ने अपना धर्म बदलने से मना कर दिया तो आरोपी युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
पति से झगड़े के बाद मायके में रह रही महिला से प्यार, फिर नौकरी लगवाने और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का यह मामला लोनार कोतवाली क्षेत्र के बावन कस्बे का है. यहां की रहने वाली एक महिला अपने पति से विवाद के बाद अपने मायके में रह रही है और यहीं पर वह ब्यूटी पार्लर चलाती है.
महिला जहां पर ब्यूटी पार्लर चला रही है उसी के पड़ोस में आरिफ नाम का युवक भी रहता है, जो महिला के ब्यूटी पार्लर पर आता-जाता था. दोनों का संपर्क हुआ तो आरिफ ने कथित तौर पर महिला को शादी का झांसा दिया और नौकरी दिलाने की बात कहकर उससे शारीरिक संबंध बनाए.
महिला के मुताबिक, उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के दौरान आरिफ ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए और काफी दिनों तक उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
महिला का आरोप है आरिफ ने शादी करने के लिए उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाया. जब उसने आरिफ की बात मानने से इंकार कर दिया तो उसने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. फोटो और वीडियो वायरल होने की भनक जब महिला को लगी तो उसने आरोपी की करतूत की शिकायत पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने क्या कहा?
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के साथ आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. युवती का मेडिकल परीक्षण और अन्य कार्रवाई की जा रही है, आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.