हरदोई: पैमाइश के दौरान 4 युवतियों ने प्रधान पुत्र की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित थाना अतरौली क्षेत्र के श्यामदासपुर गांव में घूर गड्ढे की भूमि की पैमाइश का विरोध करते…
ADVERTISEMENT
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित थाना अतरौली क्षेत्र के श्यामदासपुर गांव में घूर गड्ढे की भूमि की पैमाइश का विरोध करते हुए चार युवतियों ने लेखपाल की मौजूदगी में प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई कर दी. आरोप है कि युवतियों ने प्रधान पुत्र को झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी. महिलाओं की इस करतूत का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो गया है. बता दें कि घटना सामने आने के बाद आरोपी चारों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.









